तपोभूमि पर आज मनेगा परोपकार दिवस
उज्जैन। यतिवर्य राष्ट्रसंत डॉ. वसंतविजय महाराज के सानिध्य में तपोभूमि प्रणेता मुनि प्रज्ञासागर महाराज का जन्मदिवस परोपकार दिवस के रूप में आज 17 सितंबर को श्री महावीर तपोभूमि पर मनाया जाएगा।
समाज सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार इंदौर रोड़ स्थित श्री महावीर तपोभूमि पर आज प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान तथा रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी बीच प्रातः 11 बजे डॉ. वसंतविजय म.सा. के प्रवचन होंगे। आयोजक श्री महावीर तपोभूमि ट्रस्ट एवं परिवार तथा प्रज्ञा कला मंच ने परोपकार दिवस पर होने वाले सेवा और संकल्प के आयोजन में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की है।