संभागायुक्त ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
उज्जैन। उज्जैन सहित पूरे देश-प्रदेश में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे
‘स्वच्छता ही सेवा’ जन-आन्दोलन के अन्तर्गत प्रथम दिवस पर शुक्रवार को संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने
वरिष्ठ अधिकारियों तथा स्वच्छता अभियान से जुड़े अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अपर आयुक्त डॉ.अशोक भार्गव, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, अपर कलेक्टर
श्री बसन्त कुर्रे, माफी अधिकारी श्री केके तिवारी आदि उपस्थित थे।
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के प्रमुख बिन्दु
घर, विद्यालय, कॉलेज, स्वास्थ्य केन्द्र, रेलवे और बस स्टेशन, तालाबों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में
स्वच्छता को बढ़ावा देना।
स्वयं द्वारा और अन्य लोगों, जो स्वयं के लिए व्यवस्था करने में असमर्थ हैं, गड़्ढा शौचालय के निर्माण में
सहायता कर गांव और कस्बों को खुले में शौच से मुक्त करने में योगदान देना।
शौचालयों के प्रयोग, हाथों की सफाई और अन्य स्वच्छता आदतों को अपना कर स्वच्छता हेतु व्यवहार
परिवर्तन में भाग लेना।
रिड्यूस, रिसाइकल और रियूज के सिद्धान्त को अपनाते हुए ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा
देना।
फोटो केप्शन- शपथ दिलाते हुए संभागायुक्त।