मैथ्स टीचर बन कर रह रहा था आतंकवादी, अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का है आरोपी
बिहार के गया में पकड़े गए आतंकी तौफीक पठान के बारे में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का आरोपी का ये आरोपी गणित का टीचर बनकर गया में रह रहा था. साल 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद वह भाग कर गया आया था. अपनी पहचान बदलकर मुस्लिम बहुल इलाके में रहता था.
जानकारी के मुताबिक, तौफीक पठान पिछले कई वर्षों से गया के शाहदेव खाप इलाके में रह रहा था. वह यहां मैथ टीचर के रूप में जाना जाता था. बच्चों को मैथ का ट्यूशन पढ़ता था. पिछले दो तीन दिन से राजेन्द्र आश्रम मुहल्ला स्थित एक साइबर कैफे से नेट सफरिंग करता था. उसके पास से कई संदिगध वस्तुएं मिली हैं. गया के कई मंदिरों के फोटो भी मिले हैं.
साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में आतंकवादी घटना हो चुकी है. ऐसे में तौफीक का पकड़ जाना किसी सुनियोजित साजिश की तरह इशारा कर रहा है. तौफीक पिछले कई दिनों से साइबर कैफे से कुछ मेल कर रहा था. उसकी गतिविधि पर कैफे संचालक को शक हुआ. उसने पहचान पत्र मांगा, तो तौफीक ने देने से इनकार कर दिया.
कैफे मालिक ने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसके तार अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े हैं. इस मामले में एक स्थानीय युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम सन्नी खां उर्फ शहंशाह बताया जाता हैं. इसका संबंध आतंकी संगठन सिमी से बताया जा रहा है.