top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << शिंजो आबे और पीएम मोदी ने रखी बुलेट ट्रेन की नींव, 2022 तक बनकर होगी तैयार

शिंजो आबे और पीएम मोदी ने रखी बुलेट ट्रेन की नींव, 2022 तक बनकर होगी तैयार


अहमदाबाद: शिंजो आबे और पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन की नींव रखी, इसकी लागत 1.10 लाख करोड़ है, जिसमें 88 हजार करोड़ का कर्ज जापान देगा. इस कर्ज का ब्याज 0.1 फीसदी होगा, जिसे 50 साल में चुकाना होगा. इससे पहले दोनों ने बुलेट ट्रेन के रूट का मॉडल देखा. इसके बाद शिंजो आबे गांधीनगर में दांडी कुटीर जाएंगे. दोपहर में डेलिगेशन लेवल की बातचीत होगी. दोनों देशों के बीच जापान से US-2 amphibious aircraft खरीदने और सैन्य हथियारों को साझेतौर पर बनाने को लेकर बात होगी. शिंजो आबे आज रात ही टोक्यो रवाना हो जाएंगे. माना जा रहा है कि परिवहन रक्षा समेत कई क्षेत्रों में भारत और जापान के बीच 10 से ज़्यादा समझौते हो सकते हैं.

शिंजो ने कहा कि यह विश्व की सबसे सुरक्षित रेल यात्रा है. जापान में आजतक कोई जानलेवा हादसा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हम भारत में भी बुलेट ट्रेन यात्रा को सुरक्षित करेंगे. आबे ने आगे कहा, ”पीएम मोदी ग्लोबल और दूरदर्शी नेता हैं. उन्होंने कहा कि शक्तिशानी भारत जापान के हित में है और शक्तिशानी जापान भारत के हित में है.शिंजो आबे ने कहा कि 1964 में जापान में पहली बुलेट ट्रेन आई. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सपने को साकार करने की प्रतिज्ञा ली है. जापान और भारत के इंजीनियर मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. जापान से 100 इंजीनियर भारत आए हैं.बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि बुलेट का शिलान्यास करने के बाद मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत और जापान के रिश्ते और मजबूत हुए हैं.

जापानी पीएम आए हैं, बुलेट ट्रेन लाए 
खास मेहमानों की भव्य मेज़बानी का मौका इससे पहले अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी दिया था. लेकिन जापानी पीएम के साथ ये गर्मजोशी कई सालों के रिश्तों की बानगी है जहां 2015 दिसंबर में पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आबे की अगवानी की थी. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत आए, वो सीधे अहमदाबाद पहुंचे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका भव्य स्वागत किया.

Leave a reply