जापान के पीएम शिंजो आबे आएंगे भारत, पीएम मोदी के साथ गुजरात में करेंगे रोड शो
देश की पहली बुलेट ट्रेन की आधारशिला गुरुवार को रखी जाएगी और इसके लिए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार को भारत पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे पर आबे आज दोपहर अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां एयरपोर्ट पर खुद पीएम मोदी उनकी आगवानी करेंगे। इसके बाद दोनों राष्ट्राध्यक्ष 8 किली लंबा रोड शो करेंगे।
यह पहली बार है जब देश में पीएम मोदी के साथ किसी दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष रोड शो में शामिल होंगे। इस 8 किमी लंबे रोड शो के रास्ते में 28 राज्यों के कलाकार अपने सांस्कृतिक नृत्य पेश करेंगे।
उनके स्वागत के लिए अहमदाबाद को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत और अहमदाबाद आबे के वेलकम के लिए तैयार है। बता दें कि दोनों पीएम के बीच यह 4थी शिखर वार्ता है।
गुरुवार को बुलेट ट्रेन की रखेंगे आधारशिला -
गुरुवार को पीएम मोदी और शिंजो आबे देश की पहली बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखेंगे। यह प्रोजेक्ट 2022 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है। सके बाद दोनों नेताओं के बीच एक बैठक भी होगी। इस दौरान जापान और गुजरात सरकार के बीच जापान इंडिया इंस्टीट्यूट मैन्युफैक्चरिंग की स्थापना के लिए भी एक एमओयू साइन होगा।
ऐसा माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच इन्फ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्टमेंट, मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे क्षेत्रों में सहयोग के अलावा एशिया-अफ्रीका ग्रोथ कॉरीडोर और रक्षा संबंधों को बढ़ाने के बारे में बातचीत हो सकती है।