दिल्ली में छप रहे 100-500 के नकली नोट, गिरोह का एक सदस्य पुलिस की गिरफ्त में
यहां 100 रुपये और 500 रुपये मूल्य के नकली नोट छापने और उनके वितरण में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति के पास से 47,500 रुपये मूल्य के फर्जी नोट और इन नोटों को छापने में इस्तेमाल किए गए उपकरण भी बरामद हुए हैं. पुलिस को हाल ही में पता चला था कि मध्य दिल्ली के फर्श खाना में फर्जी भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) छापने और बांटने का काम एक गिरोह कर रहा है.
पुलिस उपायुक्त (मध्य) मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपी समीर खान (32) पेशे से दरजी है. उसके पास से 500 रुपये मूल्य वाले 35 और 100 रुपये मूल्य वाले 80 नकली नोट बरामद हुए हैं. इसके बाद आरोपी के घर से 22,000 रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद हुए. पुलिस इसमें खान के एक सहयोगी वसीम की भी तलाश कर रही है.