तिलक मांझी ने 34 वर्ष की अल्पायु में किया था बलिदान...सहाय वनवासी कल्याण आश्रम का 72वां स्थापना दिवस सम्पन्न
उज्जैन- अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का 72वां स्थापना दिवस वनवासी कल्याण परिषद नगरीय इकाई उज्जैन ने सेवा भारती द्वारा संचालित वनवासी कन्या छात्रावास नानाखेड़ा उज्जैन पर गुरूवार को मनाया। अध्यक्षता अध्यक्ष जितेन्द्र जैन ने की। कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण परिषद् के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री भगवान सहाय ने संबोधन में कहा कि वनवासी, जनजातीय लोगों द्वारा राष्ट्र के लिये बलिदान पर प्रकाश डाला। बताया कि 34 वर्ष की अल्पायु में कैसे वनवासी बलिादानी तिलक मांझी ने अपने प्राणोत्सर्ग किये। मुख्य वक्ता महानगर संघ चालक योगेश भार्गव ने कन्या छात्रावास में बच्चों को बताया कि किस तरह से हम अपनी क्षमताओं का उपयोग कर सकते है। कछुआ और खरगोश की प्रेरक कहानी सुनाई। भार्गव ने उद्बोधन में बताया कि प्रभु श्रीराम की कैसे वनवासी लोगों ने सहायता की थी। कार्यक्रम पश्चात बच्चों को बेडशीट सामग्री वितरीत की गई व बच्चों को भोजन कराया गया। मंच आमंत्रण मनजीतसिंह डंग ने दिया। कार्यक्रम का संचालन जोगेश गोविन्दानी ने किया। आभार वात्सल्य सिसौदिया ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ.सम्राट घोष, विजय जायसवाल, वीरेन्द्र लढ्ढा, ईश्वर पटेल, संजय अग्रवाल, पवन यादव, वल्केश जागरी, पंकज सक्सेना, हेतल शाह, ऋचा पटेल आदि सहित कई सदस्यगण सम्मिलित हुए।