अंकुर साख सहकारी संस्था मर्यादित उज्जैन की साधारण सभा सम्पन्न
उज्जैन- अंकुर साख सहकारिता संस्था मर्यादित उज्जैन की प्रथम साधारण सभा की बैठक विगत दिवस आदर्श नगर, देवास रोड़ उज्जैन पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार मालवीय ने की। संस्था की विस्तृत कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया। विशेष अतिथि अर्जुनसिंह चन्देल, मुकेश गर्ग अध्यक्ष पीएचई कर्मचारी संस्था मर्यादित उज्जैन, मुख्य अतिथि डॉ.पी.एस.मालवीय, संतोष चौहान इंदौर, एल.एन.मालवीय, तेजकरण गुनावदिया, मानसिंह परमार सभी ने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के संरक्षक गणेश धाकड़ व अनोखीलाल भारती ने संस्था को किस प्रकार से कार्य करना है, संस्था के क्या कार्य है, इस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति, जनजाति के विद्यालय पर बच्चों को पेन पेंसिल का वितरण किया गाय। डॉ.राकेश मालवीय ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मदनलाल गायकवाड़, गिरधारीलाल मालवीय, संचालक मंडल श्रीमती सोनू मालवीय, हजारीलाल मालवीय, धर्मदास गोयल, शैलेन्द्र मालवीय, जगमोहन मालवीय उपस्थित रहे।