स्विजरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस पहुंची भारत, राष्ट्रपति भवन में हुआ भव्य स्वागत
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्विटजरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड ने आज द्विपक्षीय बातचीत की. इस बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी किया और परस्पर सहयाेग का वादा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मंच पर भारत का समर्थन करने के लिए स्विटजरलैंड के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं, स्विटजरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड ने कई क्षेत्र में मदद का विश्वास दिलाया. इससे पहले राष्ट्रपति भवन में डोरिस लिउथर्ड का गरिमापूर्ण स्वागत किया गया.
दोनों देशों के बीच हुए समझौते का आदान-प्रदान किया गया. इसके बाद साझा बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विटजरलैंड को एमटीसीआर की सदस्यता के समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया. पीएम ने कहा कि राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड ऐसे समय में भारत आयी हैं, जब हम अपनी आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और भारत स्विटजरलैंड की दोस्ती के भी 70 साल पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें एनएसजी की सदस्यता के लिए स्विटजरलैंड से सपोर्ट मिला. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के सामने फिनांसियल ट्रांसफार्मेशन में ट्रांसपेरेंसी चिंता का विषय है. इसके लिए स्विजटरलैंड के साथ सहयोग जारी है.