top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बाबा राम रहीम के समर्थकों में भड़की हिंसा 32 की मौत, गृहमंत्री आज लेंगे हाईलेवल मीटिंग, पीएम ने की हिंसा की निंदा

बाबा राम रहीम के समर्थकों में भड़की हिंसा 32 की मौत, गृहमंत्री आज लेंगे हाईलेवल मीटिंग, पीएम ने की हिंसा की निंदा


डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को यौन शोषण मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट ने आज दोषी करार दिया. 15 साल पुराने इस मामले में फैसला आने के बाद डेरा समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. राम रहीम समर्थकों ने कई वाहनों को आग के हवाले किया. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है.

हिंसा में 32 लोगों की मौत और 250 से ज्यादा घायल हुए हैं. घायलों को पंचकूला के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हॉस्पिटल का दौरा कर घायलों का हाल-चाल जाना है. हालांकि, अभी मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है.

इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को हाईलेवल मीटिंग लेंगे.

28 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा
राम रहीम सिंह को 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी. उन्हें रोहतक जेल में रखा गया है. माना जा रहा है कि राम रहीम को सात साल की सजा हो सकती है. सजा सुनाए जाने तक राम रहीम को रोहतक स्थित स्पेशल जेल में रखा जाएगा.

प्रधानमंत्री ने की हिंसा की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हिंसा की निंदा करते हुए शांति की अपील की है. पीएम ने हिंसा की घटना को दुखद बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने एनएसए और गृह सचिव के साथ हालात की समीक्षा की और और अधिकारियों से सामान्य स्थिति बहाल करने का अनुरोध किया. वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शांति की अपील की है.

शनिवार को राजनाथ सिंह करेंगे समीक्षा बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को हिंसा की घटनाओं को लेकर सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है. एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर भारत के हालात का जायजा लेने के लिए गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, अर्द्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख बैठक में शरीक होंगे. सिंह ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की है. साथ ही, किसी भी हालात से निपटने के लिए केंद्रीय सहायता मुहैया करने का भरोसा दिलाया.

कांग्रेस ने मांगा सीएम खट्टर का इस्तीफा
कांग्रेस ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे की मांग की है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य में हिंसा पर गहरी चिंता जताई और शांति की अपील की. वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि समाज में हिंसा और बबर्रता का कोई स्थान नहीं है. सोनिया ने कहा कि हिंसा में बच्चों सहित कई लोगों की मौत और सार्वजनिक संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. उन्होंने पंजाब के सीएम अमरिन्दर सिंह से बातचीत कर सरकार एवं केन्द्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ प्रशासन से सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे समाज में हिंसा और बर्बरता का स्थान नहीं है. हरियाणा में उपद्रव और अराजकता की निंदा करता हूं और अमन-चैन बहाल करने की अपील करता हूं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शांति की अपील की है लेकिन कहा कि सरकार को तैयारी करनी चाहिए थी.

मीडिया वाहनों को बनाया गया निशाना
फैसले के बाद राम रहीम समर्थकों ने मीडिया कर्मियों को भी निशाना बनाया. कई चैनलों की ओबी बैन पर हमला किया गया और पत्रकारों के साथ मारपीट की गई. राम रहीम के समर्थक हिंसक हो गए. उन्होंने पथराव किया, मीडिया के वाहनों में तोड़फोड़ की और दोपहिया वाहनों समेत कई वाहनों में आग लगा दी. हिंसा की घटना के बाद पंचकूला में लोग अपने-अपने घरों में सिमट गए क्योंकि हर तरफ मची तबाही ने लोगों की रूह कंपा दी.

कोर्ट ने दिया डेरा की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हिंसा में सार्वजनिक और निजी संपत्ति की भरपाई के लिए डेरा की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने पंचकूला में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराने का भी आदेश दिया.

पांच राज्यों में फैली हिंसा
राम रहीम को बलात्कार के दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा व पंजाब समेत पांच राज्यों में हिंसा फैलने की खबर है. दिल्ली-एनसीआर में धारा 144 लागू की गई है. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस ने बताया कि यह निषेधाज्ञा आठ सितंबर तक लगी रहेगी. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) एस बी के सिंह ने कहा, 'एहतियात के तौर पर हमने दिल्ली के 11 पुलिस जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है.'

Leave a reply