top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सरहद पार वापस भेजा गया पाकिस्तानी जासूस, आईएसआई एजेंट मुनीर 12 साल से था भारतीय जेल में बंद

सरहद पार वापस भेजा गया पाकिस्तानी जासूस, आईएसआई एजेंट मुनीर 12 साल से था भारतीय जेल में बंद


पाकिस्तान और चीन से जुड़ी सरहद पर बढ़ते तनाव के बीच आज हम आपको एक ऐसे जासूस की कहानी बताने जा रहे है, जिसे 14 साल पहले एक स्पेशल मिशन के तहत पाकिस्तान से भारत भेज गया था. उसका मकसद सिर्फ और सिर्फ हिन्दुस्तान की सरजमी पर तबाही मचाना था. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का यह एजेंट भारत में बसने के बाद निकाह भी कर चुका था, लेकिन अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के पहले इस जासूस को हमारी पुलिस ने धर दबोचा था.

देश का ये 'दुश्मन' 12 साल तक सलाखों के पीछे रहा तो जेल से रिहा होने के बाद करीब सवा साल तक भोपाल पुलिस उसकी 'खातिरदारी' करती रही. इतने बरस तक अपना नागरिक होने से इनकार करती रही पाकिस्तान सरकार ने आखिरकार अब उसे पाकिस्तानी मानते हुए अपनी अभिरक्षा में ले लिया.

भोपाल पुलिस के लिए सवा साल से सिरदर्द बने पाकिस्तानी जासूस साजिद मुनीर को इसी सप्ताह उसके वतन पाकिस्तान भेज दिया गया. पहले पाकिस्तान सरकार साजिद मुनीर पर अपना दावा नहीं कर रही थी लेकिन भारत के पुख्ता सबूतों के चलते पाकिस्तान को साजिद मुनीर को अपनाना ही पड़ा.

न्यूज18 ने कुछ समय पहले पुलिस अभिरक्षा में रह रहे आईएसआई एजेंट साजिद मुनीर से एक्सक्लूसिव बातचीत की थी. साजिद मुनीर ने ये बात कबूली थी कि उसने आईएसआई का इस्तेमाल भारत आने के लिए किया था.

इंटेलिजेंस ने भोपाल से जासूस के आरोप में साजिद मुनीर को गिरफ्तार किया था. इस मामले में साजिद ने सेंट्रल जेल में अपनी सजा भी पूरी की. सजा पूरी होने के बाद भोपाल पुलिस ने साजिद को अपनी अभिरक्षा में लिया और भारत सरकार की मदद से पाकिस्तान से पत्राचार किया. करीब 14 महीने साजिद पुलिस की अभिरक्षा में रहा.

बताया जा रहा है कि साजिद के पाकिस्तान में एक हत्या का केस चल रहा है. इस हत्या के केस में अब पाकिस्तानी पुलिस साजिद मुनीर के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

-पाकिस्तान के लिए भोपाल के आर्मी बेस की जासूसी करने के आरोप में 12 साल भोपाल सेंट्रल जेल में रहकर पिछले साल पांच मई को रिहा हुआ था.
-मुनीर को 2004 में गिरफ्तार किया गया था.
-साजिद पर पंजाब पाक के रहीमयार खान जिले का रहने वाला है.
-साजिद पर पाकिस्तान में एक रेंजर और एक व्यापारी की हत्या का आरोप है.
-आईएसआई के जरिए साजिद मुनीर बांग्लादेश के ढाका एयरपोर्ट पहुंचा था.
-बार्डर पार कर भारत में दखिल होकर लोकल ट्रेन से कोलकाता आया था.
-दिल्ली पहुंचने के बाद साजिद 75 हजार रुपए लेकर भोपाल पहुंचा था.
-दिसंबर 2003 में भारत पहुंचने के बाद साजिद 4 महीने भोपाल में रहा था.
-भोपाल के गांधी नगर में मुनीर ने रिश्तेदारों की मदद से शादी की थी.
-मुनीर प्लानिंग के तहत लोगों को भड़काने का काम करता था.
-आईएसआई मुनीर के बाद दूसरे जासूसों को भेजने की फिराक में था
-पुलिस को साजिद के पास से मिली डायरी में भारत में तबाही फैलाने का पूरा एक्शन प्लान था.

Leave a reply