उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से 4 की मौत, सेना के 7 जवान लापता
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के मालपा के निकट बादल फटने से अचानक आईबाढ़ की वजह से11 लोग लापता हो गए. इनमें से चार लोगों के शव बरामद हो गए हैं, जबकि सेना के सात जवान अब भी लापता हैं. इसके चलते कैलाश मानसरोवर यात्रा रोक दी गई है. मालपा में शिव मंदिर के पास यह घटना घटी. एसएसबी के बचाव दल ने अब तक चार शव बरामद किए हैं.
इसके अलावा संभवतया एक नेपाली महिला काली नदी में बह गई और इसके चलते नेपाल की तरफ प्रवाहित होने वाली इस नदी के पास स्थित डबलिंग नाम के गांव में फंसी हुई है. नेपाल एपीएफ और पुलिस को उसको बचाने के लिए सूचना दे दी गई है. सूचना के मुताबिक मांगती नाला के पास सेना के सात जवान लापता हुए. सेना के कुछ टेंट भी बह गए. कई खच्चर और कुछ दुकानें भी बहीं.
एसएसबी के आईजी, डीआईजी समेत 11वीं बटालियन के अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं. एसएसबी ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है. एसएसबी की टीम सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंची है.