top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << उज्जैन में मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिशन तिरंगा के विद्यार्थियों ने की भेंट

उज्जैन में मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिशन तिरंगा के विद्यार्थियों ने की भेंट


 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन के पवित्र अवसर एवं बाबा महाकाल की श्रावण मास में निकलने वाली अंतिम सवारी के दिन सोमवार को उज्जैन पहुँचे। हैलीपैड पर मिशन तिरंगा के अंतर्गत विद्यार्थी कु. उर्वशी जैन, कु. कनिष्क परिहार आदि ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वे घर-घर जाकर तिरंगा वितरण कर रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहें कि ध्वज संहिता के अनुसार तिरंगा फहराएँ।। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों को कहा कि वे ट्वीट करके अपना संदेश पहुँचायेंगे।

हैलीपैड पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, सांसद डॉ. चिन्तामण मालवीय, विधायक डॉ. मोहन यादव सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों ने किया।

Leave a reply