top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << विद्यार्थियों में पर्यटन स्‍कूल क्विज के प्रति अपूर्व उत्‍साह

विद्यार्थियों में पर्यटन स्‍कूल क्विज के प्रति अपूर्व उत्‍साह


रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 
 
मध्‍यप्रदेश पर्यटन पर केन्द्रित रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक स्‍कूल क्विज में भाग लेने के प्रति विद्यार्थियों में अपूर्व उत्‍साह है। अभी तक 12 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने क्विज में हिस्‍सा लेने के लिये अपना रजिस्‍ट्रेशन करवा लिया है। रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि शनिवार 29 जुलाई शाम 5 बजे तक निर्धारित है। प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ आगामी 19 अगस्‍त को यह क्विज आयोजित की जाएगी। राज्‍य स्‍तरीय क्विज विश्‍व पर्यटन दिवस के मौके पर आगामी 27 सितम्‍बर को भोपाल में होगी।

उल्‍लेखनीय है कि मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही क्विज में सफल होने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश के पर्यटन स्‍थलों के भ्रमण के लिये नि:शुल्‍क कूपन उपलब्‍ध कराए जाऐंगे। इस बार पर्यटन स्‍थलों के भ्रमण के साथ विद्यार्थी इन स्‍थानों पर केन्द्रित अपने विचार और अनुभव टूर डायरी के रूप में साझा कर सकेंगे। इनमें से चयनित अनुभवों को समाहित कर राज्‍य स्‍तर पर एक संकलन का प्रकाशन भी किया जायेगा। प्रदेश में पहली बार पिछले वर्ष आयोजित की गई पर्यटन क्विज के सभी 51 जिलों के प्रश्‍नोत्‍तर वेबसाइट लिंक http://www.mpstdc.com/Page/Show/23/Quiz पर उपलब्‍ध हैं।

पर्यटन सचिव एवं टूरिज्‍म बोर्ड के एम.डी. श्री हरि रंजन राव ने आज यहाँ एक बैठक में क्विज की सभी तैयारियों को निर्धारित समय पर पूरा करने की अपेक्षा की। बैठक में बताया गया कि पर्यटन क्विज के लिये सभी जिलों में नियुक्‍त किये जा रहे क्विज मास्‍टर को आगामी 10 अगस्‍त को भोपाल में आवश्‍यक प्रशिक्षण दिया जायेगा। क्विज में सहयोग करने वाले शिक्षा विभाग के अमले को मध्‍यप्रदेश पर्यटन की ओर से प्रशंसा-पत्र प्रदान किये जायेंगे। बैठक में टूरिज्‍म बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक डॉ. श्रीकांत पाण्‍डे, शिक्षा विभाग के श्री रविकांत ठाकुर, श्री उपेन्‍द्र यादव, महाप्रबंधक श्री युवराज पडोले तथा पर्यटन क्विज के प्रभारी श्री परमेश जलोटे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

प्रतियोगिता का मुख्‍य उद्देश्‍य स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यटन-स्थलों के प्रति जागरूक बनाने, उनमें जिज्ञासा उत्‍पन्‍न करने और ऐतिहासिक महत्व की धरोहरों से अवगत करवाकर उनका सामान्‍य ज्ञान और अभिरुचि बढ़ाना है। प्रतियोगिता में जिला-स्तर पर माध्यमिक शिक्षा मंडल, सी.बी.एस.ई एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड द्वारा संचालित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्रत्‍येक विद्यालय से 3 छात्रों की एक टीम ही इसमें भागीदारी करेगी। लिखित क्विज में चयनित 6 श्रेष्‍ठ टीम मल्‍टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इसमें विजेता एवं उप-विजेता टीम का चयन होगा।

आर.बी.त्रिपाठी

Leave a reply