जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम
जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठक की फिर कोशिश हुई है। सेना ने इसे नाकाम करते हुए 3 घुसपैठियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार कश्मीर में एलओसी के पास स्थित गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते कुछ लोग नजर आए।
सेना ने घुसपैठियों को चुनौती दी जिसके बाद मोर्चा संभालते हुए तीन घुसपैठियों को मार गिराया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले रविवार को भी माछिल में घुसपैठ की कोशिश करते हुए एक आतंकी मार गिराया गया था। इस साल सेना ने अब तक 22 घुसपैठ की कोशिशें नाकाम की हैं।