top header advertisement
Home - जरा हटके << मौसम के साथ रंग बदलती है ये नदी

मौसम के साथ रंग बदलती है ये नदी


क्या आपने किसी ऐसी नदी को देखा है, जो हर मौसम में अपना रंग बदल लेती है? अगर नहीं देखा तो बता दें कि कोलंबिया की कानो क्रिस्टेल्स एक ऐसी ही नदी है, जिसके पानी का रंग मौसम के हिसाब से बदलता रहता है।

कभी ये नदी लाल, कभी नीली, पीली, हरी और कभी नारंगी दिखती है, इसलिए इसे लिक्विड रेनबो भी कहते हैं। असल में मैकेरीनिआ क्लैविगेरा (Macarenia Clavigera) नाम के एक पौधे के कारण नदी का रंग बदला हुआ दिखता है। हर मौसम में पानी के नीचे निश्चित गहराई और सूरज की रोशनी के कारण नदी का रंग बदला हुआ दिखता है।

इस नदी की खूबसूरती को निहारने के लिए आप जून से दिसंबर तक इस इलाके में आ सकते हैं क्योंकि जनवरी से मई तक गर्मी के कारण पर्यटकों के लिए इस जगह को बंद रखा जाता है। मगर, साल 2000 से पहले यहां हिंसक गतिविधियों वाले कुछ गैंग सक्रिय थे, लिहाजा लोग यहां आने से डरते थे।

Leave a reply