नगरीय निकाय निर्वाचन में OLIN सुविधा का हुआ पूरा उपयोग
9 नगरीय निकाय में पहली बार अध्यक्ष और पार्षद के सभी नामांकन हुए ऑनलाइन
अध्यक्ष पद के लिये 347 और पार्षद के लिये 2695 नामांकन दाखिल
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार परम्परागत तरीके के साथ ही नाम निर्देशन-पत्र भरने की ऑनलाइन सुविधा (OLIN) उपलब्ध करवायी गयी थी। अभ्यर्थियों ने इस सुविधा का पूरा लाभ उठाया। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने यह जानकारी दी है कि 41 में से 9 नगरीय निकाय में पहली बार अध्यक्ष और पार्षद के सभी नाम निर्देशन-पत्र ऑनलाइन भरे गये। इतना ही नहीं ग्राम पंचायतों में भी सरपंच पद के लिये अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र भरे। अध्यक्ष पद के लिये 347 और पार्षद पद के लिये 2695 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया। तीन नगरीय निकाय में अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने के लिये मतदान होगा। कुल 44 नगरीय निकाय में निर्वाचन होना है।
श्री परशुराम ने बताया है कि नगरीय निकाय डबरा, पाली, लखनादौन, पांढुरना, मण्डलेश्वर, भीकनगांव, अलीराजपुर, चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाभरा) और जोबट में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिये सभी अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र भरा। इसके साथ ही नगरीय निकाय बैहर में 7, मोहगांव में 5, सारनी में 17, महेश्वर में 16 और सैलाना में 6 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया।
पंचायत निर्वाचन में सरपंच पद के लिये 294, जिला पंचायत सदस्य के लिये 17, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 40 और पंच पद के लिये 656 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गये। सरपंच के 97, जनपद पंचायत सदस्य के 14 और जिला पंचायत सदस्य के 3 पद के लिये आम/उप निर्वाचन होगा।
अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 27 जुलाई है। मतदान 11 अगस्त को और मतगणना 16 अगस्त को होगी।
राजेश पाण्डेय