देश में गायब हुई 24 संरक्षित इमारतें
शहरी विकास और अवैध कब्जे के चलते भारत के 24 संरक्षित स्मारक गायब हो गए हैं. केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने खुद सोमवार को संसद में ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गायब साइटें और स्मारकों का कोई पता नहीं लग रहा है.
शर्मा लोकसभा में एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उनसे पूछा गया था कि क्या देश के बड़ी संख्या में ऐतिहासिक और संरक्षित स्मारक अतिक्रमण का शिकार हो गए हैं और क्या सरकार ने ऐसा कोई सर्वे कराया है कि ऐसे कितने स्मारक गायब हैं.
सवाल का जवाब देते हुए महेश शर्मा ने कहा कि गायब संरचनाओं के मामले में यूपी टॉप पर है, जहां सबसे अधिक 11 साइटें अथवा संरचनाएं गायब हैं. उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कॉपर टैंपल, असम के तिनसुकिया में शेरशाह की बंदूकें, दिल्ली में बारा खंभा और वेस्ट बंगाल के नदिया जिले में बमनपुकुर किले के खंडहर गायब हो चुके हैं और उनका पता नहीं लगाया जा सकता.