बकरी ने दिया अजीबो-गरीब दिखने वाले बच्चे को जन्म !
भगवान की लीला भी अपरंपार है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। एक ऐसी ही घटना अर्जेटीना के सैन लुईस प्रांत से एक अनोखी खबर सामने आई है। यहां एक बकरी ने अजीब दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है। इस बच्चे को देखने के बाद कोई चकित रह गया।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, ग्लेडिस ओवीडियो नाम की महिला के फार्म में एक बकरी ने बच्चे को जन्म दिया। ग्लेडिस के अनुसार यह बच्चा दिखने में बिल्कुल सामान्य है। लेकिन उसकी आंखें और सिर काफी अजीब है। इस बच्चे को देखकर हर कोई चौंक जाएगा।
ग्लेडिस की बेटी ने उसकी फोटो सोशल साइट पर अपलोड करते ही जबरदस्त वायरल हो गई। अर्जेंटीना सहित दुनिया में इस बकरी का बच्चा काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल होने के बाद इस बच्चे को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। इस बच्चे को देखकर लोग अलग-अलग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।
हालांकि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसी प्रकार की खबरों सामने आ चुकी है।