सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 20 हजार आँगनवाड़ी केन्द्र
महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस की पहल पर यूएन वूमन संस्था और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के सहयोग से प्रदेश के 20 हजार आँगनवाड़ी केन्द्र सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। आँगनवाड़ी केन्द्र में सौर ऊर्जा पैनल और बैटरी सेट के साथ एक पंखा एवं लाइट की व्यवस्था भी की जायेगी। यह निर्णय महिला-बाल विकास और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की बैठक में लिया गया।
महिला-बाल विकास विभाग द्वारा इसके पहले 2500 से ज्यादा आँगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श आँगनवाड़ी योजना में उन्नत किया गया है। सौर ऊर्जा से आँगनवाड़ी केन्द्र और अधिक सुविधायुक्त होंगे। बैठक में प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री जे.एन. कंसोटिया, प्रमुख सचिव-सह-प्रबंध संचालक नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विकास निगम श्री मनु श्रीवास्तव, आयुक्त महिला सशक्तीकरण श्रीमती जयश्री कियावत और आयुक्त एकीकृत बाल सेवा श्रीमती पुष्पलता सिंह उपस्थित थे।
ऋषभ जैन