top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << रामनाथ कोविंद होंगे देश के नए राष्ट्रपति, 25 को लेंगे शपथ

रामनाथ कोविंद होंगे देश के नए राष्ट्रपति, 25 को लेंगे शपथ


Ujjain @ राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत हुई है। कोविंद को यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार से करीब दोगुने वोट मिले हैं। वैसे तो कोविंद की जीत शुरू से ही पक्की मानी जा रही थी, लेकिन अब ये तय हो गया है कि कोविंद ही देश के अगले राष्ट्रपति होंगे. रामनाथ कोविंद को कुल वोट 10,98903 में से 702044 मिले हैं जबकि मीरा कुमार को 367314 वोट मिले. राष्ट्रपति बनने के लिए कोविंद को 5,52,243 वोट चाहिए थे।

राष्ट्रपति चुनाव नतीजे के लाइव अपडेट्स -

- रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.

- औपचारिक ऐलान के बाद देश भर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

- रामनाथ कोविंद को कुल 702044 वोट मिले हैं. जीत के लिए चाहिए 5,52,243 वोट चाहिए थे.

- रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों ने वोट दिया, वहीं 225 सांसदों ने मीरा कुमार को वोट दिया. 21 सांसदों के वोट को खारिज कर दिया गया. गोवा और गुजरात में एनडीए के पक्ष में क्रॉस वोटिंग में हुई.

- अभी तक कुल वोट - 1965, वैल्यू - 684179 जिसमें से रामनाथ कोविंद - 1389, वैल्यू - 479585 मीरा कुमार - 576, वैल्यू - 204594

- अभी तक कुल वोट - रामनाथ कोविंद 4,79,585, मीरा कुमार - 2,04,594 वोट

अभी तक कोविंद को 4 लाख मिले, मीरा कुमार को 2 लाख वोट, 37 वोट खारिज

- दूसरे दौर के आंकड़ों में भी रामनाथ कोविंद को बढ़त मिली है. अभी आए आंकड़ों में कोविंद को 522 वोट, मीरा कुमार को 225 वोट मिले हैं. वहीं 21 सांसदों के वोट को खारिज कर दिया गया है.

- रामनाथ कोविंद को इन चार राज्यों में कुल अभी तक 60663 वोट मिले हैं, वहीं मीरा कुमार को 22941 वोट मिले हैं.

- आंध्र प्रदेश में कोविंद को 27,189 वोट मिले हैं, मीरा को एक भी वोट नहीं मिला.

- अरुणाचल प्रदेश से कोविंद को 448 वोट मिले हैं, वहीं मीरा कुमार को मात्र 24 वोट मिले.

- इसके अलावा असम से कोविंद के खाते में 10,556 वोट गए और मीरा कुमार के खाते में 460 वोट.

- बिहार से मीरा कुमार को अच्छा समर्थन मिला लेकिन कोविंद ही आगे रहे. कोविंद को बिहार से 22490 वोट मिले और मीरा कुमार को 18867 ही वोट मिले.

- राष्ट्रपति चुनाव में पहला रुझान सामने आया है, पहले रुझान में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आगे चल रहे हैं.

- वोटों की गिनती शुरू हो गई है, सबसे पहले संसद के बैलेट बॉक्स की गिनती हो रही है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम और आंध्र प्रदेश की गिनती चल रही है.

- संसद में चार टेबलों पर वोटों की गिनती चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 1 बजे तक पहला रुझान सामने आएगा.

- सभी राज्यों से वोट के बैलेट बॉक्स संसद पहले ही पहुंच चुके हैं और संसद में कड़ी सुरक्षा में उसे रखा गया है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 32 जगहों पर मतदान हुआ था. इनमें 29 राज्य, दिल्ली और पुडुचेरी समेत दो केंद्र शासित प्रदेश और संसद भवन शामिल है जहां पर राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने मतदान किया.

Leave a reply