top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << बच्चों में दक्षता बढ़ाने के लिये 22 और 29 जुलाई को रीडिंग हेबिट प्रोग्राम का प्रसारण

बच्चों में दक्षता बढ़ाने के लिये 22 और 29 जुलाई को रीडिंग हेबिट प्रोग्राम का प्रसारण


 

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित 'पढ़े भारत-बढ़े भारत' के अंतर्गत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में पढ़ने की दक्षता बढ़ाने के मकसद से विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के विभिन्न रेडियो स्टेशनों से 22 और 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक रीडिंग हेबिट पर केन्द्रित कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा।

प्रसारित कार्यक्रम को अधिक से अधिक स्कूल के बच्चे सुन सकें, इसके लिये राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला परियोजना समन्वयक को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं। परियोजना कार्यालय के कर्मचारियों को इस दौरान स्कूलों की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मुकेश मोदी

Leave a reply