गोवा सीएम पर्रिकर ने दिया बीफ पर बयान, वीएचपी ने मांगा इस्तीफा
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बीफ पर दिए गए बयान पर विवाद शुरू हो गया है. मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वह गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे. पर्रिकर के इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने उनसे इस्तीफा मांगा है.
दरअसल कल गोवा विधानसभा में सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि राज्य के सरकारी बूचड़खानों में करीब 2,000 किलोग्राम बीफ का प्रतिदिन उत्पादन होता है और इसकी अतिरिक्त मांग को पड़ोसी कर्नाटक से आपूर्ति कर पूरा किया जाता है.
राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले पर्रिकर ने पड़ोसी राज्य से आपूर्ति होने वाले बीफ की गुणवत्ता को लेकर बीजेपी सदस्य की चिंता के जवाब में ये बातें कहीं. बीजेपी सदस्य ने कहा था कर्नाटक से खरीदे जाने वाले बीफ की समुचित जांच कराई जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तकरीबन 2,000 किलोग्राम बीफ का प्रतिदिन राज्य के बूचड़खाने गोवा मीट कॉम्प्लेक्स लिमिटेड में उत्पादन होता है जबकि शेष बीफ कर्नाटक से मंगायी जाती है.’’
आपको बता दें कि उत्तर भारत में बीजेपी गौरक्षा का खुले तौर पर समर्थन करती है और बीफ की पाबंदी चाहती है. बीते कुछ महीनों में गौरक्षा के नाम मार पीट और हत्याएं भी हुई हैं.