संसद में मुलायम सिंह उठाया चीन का मुद्दा, बताया भारत का दुश्मन
संसद में बुधवार को दलित अत्याचार और हिंसा पर हुई बहस हुई है। इसके अलावा भारत-चीन विवाद का मामला भी उठाया गया। लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से ज्यादा चीन से खतरा है। उन्होंने कहा, “चीन को तिब्बत देकर गलती की। पाकिस्तान नहीं, चीन हमारा दुश्मन है।” वहीं, गौरक्षा के नाम पर हुई हिंसा के मुद्दे पर बहस के बाद राज्यसभा स्थगित हो गई है।
नहीं हुआ प्रश्नकाल:
विपक्ष द्वारा किसानों की समस्याओं और अन्य मुद्दों को उठाने तथा सरकार से इनके समाधान की मांग करते हुए की गयी नारेबाजी के कारण लोकसभा में बुधवार को हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी जिसके चलते कार्यवाही शुरू होने के दो मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी । इसके कारण बुधवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका।
राज्यसभा में दलित हिंसा पर चर्चा:
बता दें कि दलित हिंसा पर बोलने ना दिए जाने का आरोप लगाने के बाद मायावती ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। इसके तुरंत बाद ही बुधवार को राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा का फैसला लिया गया था।