top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << बरौआ बायपास दुर्घटना के प्रभावितों को हरसंभव मदद की जायेगी-मुख्यमंत्री श्री चौहान

बरौआ बायपास दुर्घटना के प्रभावितों को हरसंभव मदद की जायेगी-मुख्यमंत्री श्री चौहान


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पिछले दिनों मुरैना जिले के बरौआ बायपास के पास हुई ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक की टक्कर में मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता की जायेगी। इस दुर्घटना में अलाहपुर और विषमपुरा के सात लोगों की मृत्यु हो गयी थी और बारह लोग घायल हो गये थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज यहाँ मुख्यमंत्री निवास पर इस दुर्घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस परिवार में केवल दो बेटियाँ बची हैं, उनकी नि:शुल्क शिक्षा और देखरेख की व्यवस्था की जायेगी। मृतकों के परिजनों के लिये रोजगार की व्यवस्था कराई जायेगी। उन्होंने राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह और विधायकगण उपस्थित थे।

एस.जे.

दिवंगतों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरनाथ यात्रा में कल कश्मीर के रामवन में हुई बस दुर्घटना पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में दिवंगत प्रदेश के तीर्थ-यात्रियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शोक संदेश में कहा है कि यह बस दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायी है। उन्होंने दिवंगत तीर्थ-यात्रियों को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगतों को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है और उनके परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की ह

राजेश मलिक

Leave a reply