स्कूली बच्चों को विज्ञान विषय पर केन्द्रित फिल्में दिखाई जायेगी
खंडवा और बड़वानी जिलों के बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करने के उददेश्य से रीजनल साइंस सेन्टर भोपाल की मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी भ्रमण करेगी। मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी का कक्षा 6 से 8 तक की शालाओं को केन्द्र मानते हुए रूट चार्ज तैयार किया गया है।
रीजनल साइंस सेन्टर की टीम खंडवा और बड़वानी जिलों के करीब 60 केन्द्रों का दौरा करेगी। मोबाइल प्रदर्शनी वाहन में प्रोजेक्टर और डीवीडी प्लेयर भी उपलब्ध रहेगा। जिन शालाओं में विज्ञान और गणित की किट उपलब्ध होगी, वहाँ रीजनल साइंस सेन्टर द्वारा आनसाइट सपोर्ट किया जायेगा। इन जिलों में विज्ञान की गतिविधियों के माध्यम से समाज में व्याप्त अंधविश्वास को दूर करने के प्रयास किये जायेंगे।
मुकेश मोदी