top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बोफोर्स घोटाले की जांच फिर से शुरू करेंगी सीबीआई, कांग्रेस की फिर बढ़ सकती है मुश्किलें

बोफोर्स घोटाले की जांच फिर से शुरू करेंगी सीबीआई, कांग्रेस की फिर बढ़ सकती है मुश्किलें


कांग्रेस सरकार के दामन पर दाग माने जाना वाला बोफोर्स घोटाले का जिन्न फिर से बाहर आ सकता है। संसद की पब्लिक अकाउंट कमेटी के ज्यादातर सदस्यों ने सीबीआई से कहा है कि वो दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे जिसमें बोफोर्स मामले की कार्रवाई निरस्त कर दी गई थी।

पीएसी की उप समिति के अध्यक्ष और बीजेडी नेता भतृहरि माहताब ने सीबीआई से कहा है कि वो बोफोर्स सौदे से सिस्टेमेटिक फल्योर और घूल लेने जैसे आरोपो की फिर से जांच करे। इसके बाद खबर है कि सीबीआई केंद्र सरकार से इसकी अनुमति ले सकती है।

लोक लेखा समिति से संबद्ध रक्षा मामलों की उपसमिति के सदस्यों ने सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा से पूछा कि सीबीआई ने 2005 में तब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा क्यो नहीं खटखटाया जब हाईकोर्ट ने इसे निरस्त कर दिया था।

बैठक के दौरान माहताब और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे समेत कई सदस्यों ने कहा कि सीबीआई इस केस को फिर से खोले और सुप्रीम कोर्ट में नई दलील पेश करे।

Leave a reply