top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सर्वे : भारत है सबसे ज्यादा परेशान देश अनचाही कॉल्स से

सर्वे : भारत है सबसे ज्यादा परेशान देश अनचाही कॉल्स से


बैंकों से कर्ज और कार्ड की पेशकश से लेकर ग्राहकों को फोन कनेक्शन बदलने जैसे अनचाहे फोन कॉल्स से भारतीय यूजर्स हमेशा परेशान रहते हैं. इस तरह की अनचाहे कॉल से परेशान देशों की सूची में भारत पहले स्थान पर है. एक सर्वे रिपोर्ट में यह नतीजा निकलकर सामने आए हैं.

सर्वे के अनुसार इस तरह की अनचाही या स्पैम कॉल से प्रभावित देशों की सूची में भारत पहले स्थान पर है. फोन डायरेक्टरी एप ट्रयूकॉलर ने अपने एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार भारत में औसतन हर मोबाइल धारक को महीने में 22 से अधिक अनचाही कॉल मिलती हैं.

इस मामले में भारत का स्थान अमेरिका, ब्राजील, चिली व दक्षिण अफ्रीका आदि देशों से ऊपर है. अमेरिका व ब्राजील में दूरसंचार ग्राहक को औसतन हर महीने इस तरह की 20 फोन काल आती हैं जिनमें बैंकों की ओर से कार्ड या कर्ज की पेशकश की जाती है या दूसरी दूरसंचार कंपनियों के प्रति​निधि सस्ती काल दरों की पेशकश करते हुए लुभाते हैं.

सर्वे के मुताबिक भारत में दूरसंचार कंपनियां और दूरसंचार मार्केटिंग कंपनियां कुल अनचाही काल में क्रमश: 54 प्रतिशत और 13 प्रतिशत हिस्सेदारी निभाती हैं.

Leave a reply