देश भर में तेल चोरी के लिए चिप की सप्लाई करने वाला मास्टरमाइंड हुबली से गिरफ्तार
पेट्रोल पंप से चिप के जरिए तेल चोरी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड को महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक के हुबली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम प्रशांत नुल्कर (56) है, जो पूरे देश में पेट्रोल चोरी करने वाली चिप की सप्लाई किया करता था. पुलिस उसे लेकर ठाणे आ रही है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रशांत नुल्कर तेल भरने के लिए काम आने वाली मशीन बनाने की कंपनी में किया करता था. उसके बाद उसने चिप का काम शुरू किया. इसके जरिए वह लोगों को चूना लगाने का काम शुरू किया. धीरे-धीरे उसका कारोबार पूरे देश में फैलने लगा. 22 मई को इस मामले का खुलासा हुआ था.
कैसे होता तेल चोरी का धंधा
1- डिस्पेंसर मशीन के पल्सर में इलेक्ट्रानिक चिप लगा दी जाती है.
2- डिस्पेंसर मशीन के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर दिया जाता है.
3- डिस्पेंसर मशीन से जुड़े कीपैड में छेड़छाड़ कर नंबर बदल दिया जाता है.
बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
इस तरह के तिकड़म अपना कर तेल चोर लोगों की गाढ़ी कमाई में सेंध लगाते हैं. पेट्रोल मीटर पर दिखाए जा रहे नंबर से कम पेट्रोल मिलता है. जैसे किसी ग्राहक ने 3 लीटर डिजल या पेट्रोल भरवाया, तो उसे 2.7 या उससे भी कम तेल मिलता है. कई बार तो आधे से भी कम तेल डाला जाता है. तेल चोरी का ये रैकेट यूपी में ही नहीं पूरे देश में जोर-शोर से चल रहा है.
1- चेक करते रहें माइलेज
अलग-अलग पेट्रोल पंपों से तेल डलवाएं और अपनी गाड़ी की माइलेज लगातार चेक करते रहें.
2- मीटर पर रखें पैनी नजर
तेल पेट्रोल भरवाते वक्त मीटर पर बराबर नजर बनाए रखें.
3- मीटर को रीसेट करवाएं
तेल भरवाते वक्त सुनिश्चित करें कि पेट्रोल पंप मशीन का मीटर जीरो पर सेट है.
4- पाइप में बचा ना रहे पेट्रोल
ऑटो कट होने के कुछ सेकेंड बाद तक पेट्रोल की नोजल आपकी गाड़ी की टंकी में रहे ताकि पाइप में बचा पेट्रोल भी उसमें आ जाए.
5- चेक करें कहीं पाइप में बल तो नहीं
तेल डलवाते समय गाड़ी को मशीन से थोड़ा दूर खड़ा करें ताकि पाइप तना हुआ रहे और उसमें पड़े बल में तेल बचा ना रह जाए.
6- राउंड फिगर में ना भरवाएं तेल
राउंड फिगर की रकम देकर पेट्रोल ना भरवाएं. 1000 रुपये का तेल भरवाने की बजाए 990 का ही भरवाएं.