वेबसाइट पर लीक हुई रिलायंस जियों के ग्राहकों की जानकारियाँ
पिछले साल सितंबर महीने में ग्राहकों को मुफ्त इंटरनेट डाटा आैर वाॅयसकाॅल की सुविधा देकर दूरसंचार क्षेत्र में धमाल मचाने वाली रिलायंस जियाे की आेर से आधार कार्ड के जरिये ली गयी अहम जानकारियां लीक होने की खबर आ रही है. इस बीच खबर यह भी है कि ग्राहकों की निजी जानकारियां लीक होने की सूचना के बाद कंपनी ने लोगो को सुरक्षा देने का भरोसा दिया है. अंग्रेजी के अखबार इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार, भारत में अबतक का सबसे बड़ा डेटा उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां
magicapk.com वेबसाइट द्वारा रिलायंस जियो के सभी ग्राहकों की निजी जानकारी को सार्वजनिक किया गया गया है. इस समय रिलायंस जियो के भारत में 12 करोड़ से भी ज्यादा उपभाेक्ता हैं. ग्राहकों की जानकारियां सार्वजनिक करने की खबर आने के बाद कंपनी ने कहा है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिन जियो उपभोक्ताअों की जो जानकारी साइट पर दी गयी है, वह अपुष्ट है.
कंपनी की आेर से कहा जा रहा है कि वेबसाइट के असत्यापित और समर्थित दावों की जांच की जा रही है. हालांकि, अब ये बेससाइट खुल नहीं रही है. रिलायंस जियो के डाटाबेस में की गयी इस सेंधमारी के बारे में सबसे पहले fonearena.com ने बताया था. वेबसाइट के अनुसार, यहां सिर्फ नंबर डाल कर ही सारी जानकारियां मिल रही थी. साइट के संपादक वरुण क्रिश ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मैं तब हैरान रह गया, जब वेबसाइट पर मैंने अपनी जानकारियां देखीं. वेबसाइट पर हमारे अन्य सहकर्मियों की जानकारियां भी थीं.
वहीं, इंडियन एक्सप्रेस ने जब पिछले सप्ताह खरीदे गये कुछ जियो नंबर की जानकारियां साइट पर देखी, तो वहां उपभोक्ताआें की जानकारियां उपलब्ध थीं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि साइट पर सभी नंबर से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध थीं. वहीं, जब मामले में ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश की गयी, तब साइट लॉगिन नहीं हो रही थी.
बता दें साइट में एक सर्च बॉक्स दिया गया था, जिसमें जियो का कोई भी नंबर डालकर उपभोक्ता से जुड़ी हर जानकारी स्क्रीन पर नजर आने लगी थी. वहीं, इंडियन एक्सप्रेस ने जब 2 जुलाई, 2017 को खरीदे गये जियो नंबर से जुड़ी जानकारी जब वेबसाइट पर सर्च की, तो उसमें इन नंबरों से जुड़ी जानकारी भी थी. हालांकि, इन नंबरों के आधार नंबर और ईमेल वेबसाइट में नजर नहीं आये.
fonearena.com का कहना है कि उसने तीन जियो नंबर की जानकारी वेबसाइट पर सर्च की, तो उसमें आधार और ईमेल पते थे. दूसरी तरफ, इंडियन एक्सप्रेस का कहना है कि बाद में जितने बार अन्य नंबरों से जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश की गयी, तब ब्लैंक पेज नजर आ रहा था. रविवार (9 जुलाई, 2017) वेबसाइट ने magicapk.com ने लिखा कि जियो उपभोक्ताआें की और जानकारियां सार्वजनिक की जायेगी, लेकिन उसके बाद से ही वेबसाइट ऑफलाइन हो गयी. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि साइट खुद ऑफलाइन हुई है या संबंधित अधिकारियों ने इसे बंद किया है.
इस खबर के बाद रिलायंस जियो ने मामले में आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि वेबसाइट पर जो जानकारियां दी गयी हैं, वह अपुष्ट और असत्यापित हैं. हम जियो के सभी ग्राहकों को बता दें कि उनकी निजी जानकारियां सुरक्षित हैं. उपभोक्ताआें की जानकारियों को सिर्फ जरूरत पर ही संबंधित अधिकारियों से शेयर किया जाता है. बता दें कि magicapk.com वेबसाइट 18 मई, 2017 को godaddy.com पर रजिस्टर्ड कराया गया था.