महाविद्यालयों में 10 जुलाई को गुरुवे नमः
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 10 जुलाई 2017 को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में 'गुरुवे नमः' महोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया है। विद्यार्थियों में देश की गौरवशाली संस्कृति, संस्कार, परम्परा एवं नैतिक मूल्यों को जीवन्त बनाये रखने एवं गुरू की महत्ता को पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से इस महोत्सव को वृहद् रूप से आयोजित करने तैयारी की गई है।
यह महोत्सव प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में 10 जुलाई को एक साथ, एक ही समय पर प्रातः 11 बजे आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गुरुजनों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम में अतिथि, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी विषय ''अज्ञान रूपी अमावस्या में ज्ञान प्रकाश रूपी पूर्णिमा है-गुरुदेव'' पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
दुर्गेश रायकवार