top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जम्मू-कश्मीर में बुरहान वानी की बरसी पर हुआ आतंकी हमला, पाक की ओर से हुई गोलीबारी में दो की मौत

जम्मू-कश्मीर में बुरहान वानी की बरसी पर हुआ आतंकी हमला, पाक की ओर से हुई गोलीबारी में दो की मौत


जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा के हाजिन इलाके में कुछ आतंकियों ने सेना के कैम्प पर हमला कर दिया है। इस हमले में 3 जवान घायल हो गए। घटना आज तड़के की है। खबर में बारे में अभी और सूचना मिलने का इंतजार है। दूसरी ओर  पाकिस्‍तान ने जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ सेक्‍टर में सीजफायर का उल्‍लंघन किया है। एलओसी पर पाक सेना की ओर से फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्‍तान की ओर से हो रही फायरिंग में दो लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है।

आज यानी 8 जुलाई को ही पिछले साल घाटी के आतंकी सरगना बुरहान वानी का एनकाउंटर किया गया था। अलगाववादियों द्वारा बुरहान वानी की बरसी मनाए जाने की आशंका में समूचे इलाके में सुरक्षा व्यवस्‍था बढ़ा दी गई है। अभी दो दिन पहले ही सेना ने आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को एक घर में घेर कर मार गिराया था। वानी की बरसी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में उसके पैतृक शहर त्राल में कर्फ्यू लगा और घाटी के शेष हिस्सों में प्रतिबंध लगे है। 

Leave a reply