top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नेशनल जूनियर फेंसिंग चैम्पियनशिप की पदक विजेता खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से की भेंट

नेशनल जूनियर फेंसिंग चैम्पियनशिप की पदक विजेता खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से की भेंट


 

महाराष्ट्र के नासिक में पिछले दिनों आयोजित राष्ट्रीय जूनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीतने वाले फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की। 

नेशनल जूनियर फेंसिंग चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता कु. पूजा दांगी, रजत पदक विजेता कु. खुशी दबाड़े, कु. निशा तायडे और कु. तनिशा मालवीय तथा कांस्य पदक विजेता कनिका मिश्रा ने टी.टी. नगर स्टेडियम में खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से भेंटकर उन्हें अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। खेल मंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें आगामी स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने फेंसिंग खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें शाबाशी दी। 

गौरतलब है कि उक्त खिलाड़ियों ने फेंसिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चैम्पियनशिप में भागीदारी कर पदक अर्जित किए और प्रदेश को गौरवान्वित किया।    

बिन्दु सुनील

Leave a reply