इंदौर में साझा होंगे देश के स्वास्थ्य नवाचार
6-8 जुलाई को होगी चतुर्थ राष्ट्रीय स्वास्थ्य नवाचार समिट
लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन करेंगी शुभारंभ
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत शासन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य नवाचार समिट 6-8 जुलाई 2017 को इंदौर में आयोजित की जा रही है। समिट में भारत के सभी प्रदेशों एवं केन्द्र शासित राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। समिट का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्रीद्वय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं सुश्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शरद जैन भी समिट में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न प्रदेशों में वर्ष भर स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये नवाचारों एवं अच्छे कार्यों को साझा करने के लिये प्रतिवर्ष नवाचार समिट आयोजित की जाती है। समिट के माध्यम से सभी प्रदेशों के प्रतिनिधि एक-दूसरे के नवाचारों से अवगत होते हैं। इससे उन्हें अपने-अपने प्रदेशों में इन नवाचारों को लागू कर नागरिकों को और भी अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाने में सहायता मिलती है। समिट में नवाचार दो श्रेणी में आमंत्रित किये जाते हैं। प्रथम श्रेणी प्रस्तुतीकरण तथा द्वितीय श्रेणी पोस्टर प्रदर्शन की होती है। इस वर्ष मध्यप्रदेश के 9 नवाचार को इस समिट में शामिल किया गया है।
बिन्दु सुनील