पेंशनर और परिवार पेंशनरों को 136 प्रतिशत महँगाई राहत, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
राज्य शासन ने पेंशनर और परिवार पेंशनरों को एक जनवरी, 2017 से महँगाई राहत 136 प्रतिशत की दर पर देने का निर्णय लिया है। बढ़ी हुई दर पर महँगाई राहत जनवरी-2017 की पेंशन, जो फरवरी माह में देय होगी, पर लागू होगी।
पूर्व में पेंशनर्स को 132 प्रतिशत की दर से महँगाई राहत दी जा रही थी। बढ़ी हुई महँगाई राहत दर 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनर्स को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी देय होगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
मुकेश मोदी