top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हुए रवाना, राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में डिनर लेने वाले पहले वर्ल्ड लीडर होंगे मोदी जी

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हुए रवाना, राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में डिनर लेने वाले पहले वर्ल्ड लीडर होंगे मोदी जी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे पर रवाना हो चुके हैं. वह 26 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मिलेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी पहले वर्ल्ड लीडर होंगे जो व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर करेंगे.

अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस यात्रा का मकसद द्विपक्षीय साझेदारी के लिए एक विज़न को विकसित करना है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के मजबूत रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में चर्चा करेंगे.

प्रधानमंत्री अमेरिका के अलावा नीदरलैंड और पुर्तगाल का दौरा भी करेंगे. उनके दौरे से पहले अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने कहा कि पीएम मोदी और प्रेसिडेंट ट्रंप पहली बार आमने-सामने होंगे,इस लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण दौरा है.

फोन पर हो चुकी है बात
सरना ने बताया कि इससे पहले मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर कम से कम तीन बार बात हो चुकी है जो कि काफी अच्छी रही है. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं को एक दूसरे को जानने और भारत-यूएर द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों पर अपने मत एक-दूसरे के सामने रखने का अच्छा मौका मिलेगा."

20 कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे पीएम मोदी
अमेरिका में पीएम मोदी अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही करीब 20 इंडस्ट्रीज के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे. इससे हमें यह समझने का मौका मिलेगा कि उनकी योजनाएं क्या हैं और वे भारत को एक मार्केट और बिजनेस डेस्टिनेशन के रूप में कैसे देखते हैं.

भारत में कई तरह के आर्थिक बदलाव हो रहे हैं, यह पीएम के लिए जीएसटी और अन्य बदलावों पर अपना मत रखने का एक बेहतरीन मौका होगा. सरना ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका की नई सरकार के साथ भारत और अमेरिका के संबंध और अधिक मजबूत होंगे.

पहला पड़ाव पुर्तगाल
प्रधानमंत्री शनिवार सुबह पुर्तगाल के लिए रवाना हुए हैं. वह भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे लिस्बन पहुंचेंगे. वहां वह पुर्तगाल के पीएम से मुलाकात करेंगे. रात 9:30 बजे वह वहां रह रहे भारतीयों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद रात 10:20 बजे वॉशिंगटन के लिए रवाना होंगे.

Leave a reply