top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << इस वर्ष 83 हजार से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम

इस वर्ष 83 हजार से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम


 

अनूपपुर, अशोक नगर और सिंगरौली में बनेंगे डाइट के भवन 

प्रदेश में प्राथमिक स्तर पर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में न्यूनतम दक्षताएँ हासिल करने से उद्देश्य से इस वर्ष कक्षा 1 एवं 2 के प्राथमिक शाला के 83 हजार 890 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलवाये जाने का कार्यक्रम बनाया गया है। प्रदेश में पिछले वित्त वर्ष में इस कार्यक्रम में 70 हजार 275 शिक्षकों को जिलों की डाइट में प्रशिक्षित किया गया था।

उज्जैन संभाग के सभी जिलों तथा भोपाल संभाग के सीहोर जिले सहित आठ जिलों में ब्रिटिश काउन्सिल के सहयोग से 9 हजार शिक्षकों को अंग्रेजी विषय में प्रशिक्षण दिलवाया गया। इस वर्ष उज्जैन संभाग के सभी जिलों, भोपाल संभाग के सीहोर जिले के अलावा भोपाल संभाग के शेष जिलों और इंदौर संभाग के शिक्षकों को अंग्रेजी विषय में प्रशिक्षण दिलवाये जाने कार्यक्रम बनाया गया है।

केन्द्र सरकार की शिक्षक शिक्षा योजना में तीन जिले अनूपपुर, अशोक नगर और सिंगरौली में नवीन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, (डाइट) के लिए अकादमिक भवन निर्माण की स्वीकृति स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है। इस वर्ष प्रदेश के अन्य शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) में अतिरिक्त निर्माण और मरम्मत कार्य के लिये 3 करोड़ रूपये भी मंजूर किये गये हैं।

मुकेश मोदी

Leave a reply