केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा मनरेगा में श्रेष्ठ कार्यों के लिए मंडला जिला, सीतामऊ ब्लाक और मोरपानी पंचायत को राष्ट्रीय पुरस्कार
मनरेगा में श्रेष्ठ कार्यों के लिए प्रदेश के मण्डला जिला, मंदसौर जिले के सीतामऊ ब्लाक और होशंगाबाद जिले की केसला जनपद की मोरपानी ग्राम पंचायत को आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया। वर्ष 2015-16 में प्रदेश के मण्डला जिले में मनरेगा में श्रेष्ठ कार्य करने वाले तत्कालीन कलेक्टर श्री लोकेश जाटव, सीतामऊ जनपद की सी.ई.ओ. श्री डी.एस. मसराम एवं मोरपानी ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती संगीता ठाकुर ने पुरस्कार ग्रहण किये।
प्रदेश के मण्डला जिले में वर्ष 2015-16 में मनरेगा के तहत 1 लाख 31 हजार से अधिक परिवारों को 54 लाख 24 हजार दिनों का रोजगार दिया गया तथा बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने और वृक्षारोपण के माध्यम से ग्रामीणों को आजीविका के साथ-साथ विकास के विभिन्न कार्य संपादित किये गये। मंदसौर जिले के सीजामऊ में मनरेगा सृजित परिसंपत्तियों को जियो टैगिंग करने का कार्य किया गया तथा मोरपानी में ग्राम पंचायत के अंतर्गत काम करने वाले परिवारों को नौ हजार से अधिक दिनों तक रोजगार उपलब्ध कराया गया।
केके जोशी