एक दिन में नहीं होता कचरा इकट्ठा
नियमित सफाई हो तो नालों में गंदगी और सीवेज रूकावट नहीं होगी
राज्य मंत्री श्री सारंग द्वारा एक दर्जन बस्तियों के ड्रेनेज नालों का निरीक्षण
सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा कि ड्रेनेज नालों में रूकावट, ठोस अपशिष्ठ (कचरा) पैदा करता है। नगर की बस्तियों के ड्रेनेज नाला में ठोस कचरा एक दिन में जमा नहीं होता। नियमित सफाई हो तो गंदगी और ड्रेनेज में रूकावट की समस्या से निबटा जा सकता है। राज्य मंत्री श्री सारंग ने आज अशोका गार्डन, सेमरा, चाँदवड़ और करोंद क्षेत्र की एक दर्जन बस्तियों में भ्रमण कर ड्रेनेज नालों का निरीक्षण किया। स्थानीय पार्षद नगरीय प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नगर निगम के अमले को ड्रेनेज नालों की नियमित सफाई करवाना चाहिए। उन्होंने खुशीपुरा चाँदवड़ बस्ती के ड्रेनेज नाले में जमा कचरा और उगा हुआ खरपतबार देख कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि नियमित सफाई नहीं हो रही है। राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नालों में जमा कचरा सीवेज और पानी निकासी में बाधक है। वर्षा काल में इसके चलते बाढ़ आती है और रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
महेश दुबे