रिटर्निंग आफिसर्स निष्पक्ष रहने के साथ ही निष्पक्ष दिखें भी
प्रशिक्षण में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री परशुराम
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने अनुसूचित क्षेत्र की नगरीय निकायों के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर के प्रशिक्षण में कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रहनी चाहिए। सभी अधिकारी निष्पक्ष रहने के साथ ही निष्पक्ष दिखें भी।
श्री परशुराम ने कहा कि प्रशिक्षण में बताई जा रही बातों को ध्यान से सुनें और अपनी शंकाओं का समाधान भी करें। निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार का संदेह नहीं रहना चाहिए।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग, श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों के अनुसार ही निर्वाचन प्रक्रिया संचालित करें। उप सचिव श्री दीपक सक्सेना ने आईईएमएस तथा ऑनलाइन नाम निर्देशन (OLIN) के संबंध में बताया। उप सचिव श्री गिरिश शर्मा ने कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता एवं निर्वाचन व्यय लेखा के संबंध में जानकारी दी। अवर सचिव श्री प्रदीप शुक्ला और श्री संजय श्रीवास्तव ने विभिन्न निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी दी।
'चुनाव एप' लोकार्पित
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री परशुराम ने 'चुनाव एप' लोकार्पित किया। मतदाता एप के माध्यम से मतदाता पर्ची डाउनलोड कर सकता है। इसके साथ ही इससे मतदान केन्द्र, उम्मीदवारों और मतदान परिणाम की भी जानकारी ली जा सकती है।
राजेश पाण्डेय