अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर " योगाभ्यास घर के पास" कार्यक्रम योग स्वयं सेवक आमंत्रित
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-21 जून को आयुष विभाग द्वारा प्रदेश में 'योगाभ्यास घर के पास' कार्यक्रम किया जा रहा है। आम लोगों को इस दिन योग का प्रशिक्षण देने के लिये विभाग ने योग स्वयं सेवकों को आमंत्रित किया है। स्वयं सेवकों को कोई मानदेय नहीं दिया जायेगा।
इच्छुक योग प्रशिक्षित व्यक्ति 18 जून की शाम 5.30 बजे तक अपनी सहमति संचालनालय आयुष, अपर बेसमेंट 'बी' सतपुड़ा भवन भोपाल एवं ई-मेल mp-dismh@yahoo.com पर दे सकते हैं। वे नोडल अधिकारी डॉ. पी.सी. शर्मा एवं डॉ. राजीव मिश्रा से दूरभाष क्रमांक 0755-2571643 और 2763044 पर भी संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण देने के इच्छुक लोगों को अपनी सहमति एवं कार्यक्रम संपादित किये जाने के स्थान, प्रशिक्षकों के नाम पता और मोबाइल नं. की जानकारी देनी होगी।
स्वयं सेवक तथा संस्थाएँ अपने जिले के कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, संभागीय एवं जिला आयुष अधिकारी, महाविद्यालय के प्राधानाचार्य, नेहरू युवा केन्द्र, पतंजलि योग समिति से संपर्क कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के जानकारी ले सकते हैं। स्वयं सेवक केन्द्रीय आयुष विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। वे 21 जून को प्रात: 7 से 8 बजे तक योग दिवस कार्यक्रम में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
सुनीता दुबे