प्रदेश में स्वीट कार्न के उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा
वर्ष 2017-18 के लिए प्रोजेक्ट स्वीकृत
प्रदेश में अब किसानों को 'स्वीट कार्न' के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये प्रेरित किया जायेगा। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में वर्ष 2017-18 के अंतर्गत यह स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य कृषकों को स्वीट कार्न फसल के माध्यम से अधिक उत्पादन कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। इस योजना में इसमें उज्जैन, नीमच, धार, रतलाम, छिन्दवाड़ा, मंदसौर, इंदौर, खंडवा कटनी जिलों को शामिल किया गया है।
कृषकों को स्वीट कार्न का बीज राष्ट्रीय बीज, निगम, बीज-फार्म विकास निगम एवं कृषि विश्व-विद्यालय के माध्यम से उनकी माँग के अनुसार प्रदाय किया जायेगा। प्रोजेक्ट के तहत स्वीट कार्न बीज के उपर्जान प्रदर्शन समूहों/क्लस्टरों में आयोजित किये जाएंगे। इसके लिये ग्रामण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा क्षेत्र के 100-150 कृषकों के समूह तैयार कराये जाएंगे। इसके लिए किसानों को 4000/- रुपये प्रति एकड़ हितग्राही के मान से अनुदान सहायता भी प्रदान की जायेगी। किसानों को स्वीट कार्न बीज का एक एकड़ क्षेत्र में प्रदर्शन होगा। जिसके लिए अधिकतम 2 किलोग्राम प्रति एकड़ के मान से बीज उपलब्ध होगा। सभी श्रेणी के कृषि भूमि स्वामी इस योजना के हितग्राही होगें।
बिन्दु सुनील