जन-जातीय संग्रहालय में "उदगार" कला शिविर का समापन
मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की उपस्थिति में जन-जातीय संग्रहालय में चल रहे समकालीन चित्रकारों के कला शिविर 'उदगार' का समापन हुआ। श्री सिंह ने सभी कलाकारों से परिचय प्राप्त कर उनकी बनायी कलाकृतियों का अवलोकन किया। मुख्य सचिव ने तीन दिन की अल्पावधि में कलाकारों द्वारा बनाये गये श्रेष्ठ चित्रों की सराहना की।
समापन को यादगार बनाने के लिए एक सिग्नेचर कैनवास पर मुख्य सचिव श्री सिंह, आयुक्त संस्कृति श्री राजेश प्रसाद मिश्रा एवं सभी कलाकारों ने अपनी उपस्थिति को रेखांकित किया।
कला शिविर में देश भर से जाने-माने चित्रकारों ने भागादारी की। इनमें सर्वश्री श्याम शर्मा, संगीत कुमार मूर्ति, रवीन्द्र साल्वे, रमेश भोंसले, बी.आर. बोदड़े, पार्थ भट्टाचार्य, मदनलाल, तेजिन्दर कांडा, किशोर राय, नवल किशोर, साबिया, सरोज श्याम, छोटी तेकाम और तक्ष मोहन शामिल थे।
इस अवसर पर आदिवासी लोककला एवं बोली विकास अकादमी की निदेशक श्रीमती वन्दना पाण्डेय एवं शिविर समन्वयक सुश्री जया सिंह उपस्थित थी।
राजेश दाहिमा