स्कूल शिक्षा विभाग को मिली अप्रग्रेडेशन और फेयर प्ले ट्रॉफी
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा मध्यप्रदेश को 'अपग्रेडेशन ट्रॉफी'' और 'फेयर प्ले ट्रॉफी'' से पुरस्कृत किया गया है। राष्ट्रीय-स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर पदक तालिका में वर्ष 2015-16 में नौवें स्थान पर तथा वर्ष 2016-17 में चौथा स्थान प्राप्त करने के कारण 'अपग्रेडेशन ट्रॉफी'' दी गयी है। 'फेयर प्ले ट्रॉफी'' विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट आयोजन के कारण दी गयी है।
ट्रॉफी मुख्य संरक्षक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया पद्मश्री सतपाल और पद्मभूषण श्री सुशील कुमार द्वारा फेडरेशन की राजनांदगाँव छत्तीसगढ़ में हुई वार्षिक आमसभा की बैठक में संचालक लोक शिक्षण श्रीमती अंजु पवन भदौरिया को दी गयी। बैठक में 23 राज्य के प्रतिनिधि शामिल थे।
राजेश पाण्डेय