top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राज्य निर्वाचन आयोग बना सॉफ्टवेयर डेव्हलपमेंट लाइफ साइकल का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण

राज्य निर्वाचन आयोग बना सॉफ्टवेयर डेव्हलपमेंट लाइफ साइकल का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण


 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुप्ता ने दिया अवार्ड 

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सॉफ्टवेयर डेव्हलपमेंट लाइफ साइकल का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है। आयोग ने आई.टी. के बेहतर उपयोग से पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं गतिशील बनाया है। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आयोग के उप सचिव श्री दीपक सक्सेना और श्री गिरीश शर्मा को 'बेस्ट प्रेक्टिस ऑफ सॉफ्टवेयर डेव्हलपमेंट लाइफ साइकल'' केटेगरी में प्रथम पुरस्कार दिया।

आयोग ने एमपीएसईसी आई.टी. परियोजना में विभिन्न एप्लीकेशन का निर्माण, निर्वाचन प्रबंधन, उम्मीदवारों के नामांकन, फोटोयुक्त मतदाता-सूची, ईव्हीएम एवं डीएमएम की ट्रेकिंग एवं प्रबंधन और प्रभावी संवाद एवं नियंत्रण के लिये एमआईएस के एप्लीकेशन बनाये गये हैं। मतदाता-सूची की ऑनलाइन उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है।

राजेश पाण्डेय

Leave a reply