top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश के सभी ग्रामों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जायेगा

प्रदेश के सभी ग्रामों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जायेगा


 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिये कार्य-योजना बनाने के निर्देश 

प्रदेश के सभी ग्रामों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में कार्य-योजना बनाने के निर्देश आज यहाँ सम्पन्न बैठक में दिये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के हर ग्राम को बारहमासी सड़क से जोड़ने का कार्य आगामी एक नवम्बर से शुरू किया जाये। कार्य-योजना में पाँच सौ से अधिक आबादी वाले ग्रामों, दो सौ पचास से पाँच सौ तक की आबादी वाले तथा सौ से दो सौ पचास तक की आबादी वाले ग्रामों को शामिल किया जाये। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 53 हजार ग्रामों में से कुल 2,617 गाँव बारहमासी सड़क से नहीं जुड़े हैं। इसमें पाँच सौ से अधिक आबादी वाले 522 ग्राम है तथा शेष गाँव पाँच सौ कम आबादी के हैं। इन कार्यों को ग्रामीण विकास की योजनाओं में किया जायेगा।

बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर.एस. जुलानिया, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एस.जे.

Leave a reply