top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सरकार की मंशा हर मजदूर को उसका हक मिले

सरकार की मंशा हर मजदूर को उसका हक मिले


 

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने की दतिया के बड़ौनी में मजदूरों को नि:शुल्क साईकिलें वितरित 

जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के बड़ौनी में मुख्यमंत्री संन्निर्माण एवं कर्मकार मंडल योजना में चिन्हित 45 मजदूरों को निःशुल्क साईकिलों का वितरण किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर मजदूर को उसका हक मिले।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि सरकार गरीबों को एक रुपये किलो गेहूँ, चावल, नमक, बच्चों को निःशुल्क स्कूल यूनिफार्म, साईकिल और पुस्तकें प्रदान कर रही हैं। मजदूरों के कल्याण के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं संचालित की हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संन्निर्माण कर्मकार मंडल द्वारा नौ योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कारीगर, दस्तकार को अपने काम पर आने-जाने में असुविधा न हो इस उद्देश्य से निःशुल्क साईकिलें प्रदान की जा रही हैं। साथ ही कारीगरों को चार हजार रुपये की टूल-किट भी दी जाएगी।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि बड़ौनी के बीड़ी श्रमिकों के आर्थिक विकास के विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए एक पृथक से बैठक बड़ौनी में होगी, जिसमें बीड़ी श्रमिक और बीड़ी निर्माता के अलावा अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक, श्री विक्रम सिंह बुन्देला सहित अन्य जन-प्रतिनिधि तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।

अशोक मनवानी

Leave a reply