आवास से नहीं रहेगा कोई वंचित
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा दतिया में मंडी कर्मचारी आवासों का शिलान्यास
जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज कृषि उपज मंडी दतिया परिसर में 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मंडी कर्मचारियों के आवासों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री विक्रम सिंह बुंदेला भी उपस्थित थे।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार हर व्यक्ति को सुविधाजनक आवास देने के लिए कृत संकल्पित है। शासकीय कर्मचारियों को भी आवास की सुविधा मिले, ऐसी हमारी प्राथमिकता है। सरकार का यह प्रयास है कि मंडी कर्मचारियों को आवास दिए जाएं ताकि वह सुविधाजनक तरीके से रहकर किसान हित में काम कर सकें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी किसान के बेटे हैं। वे किसानों के साथ किसान के हित में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के आवास की चिंता भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दतिया में चिकित्सकों एवं स्टाफ के क्वाटर्स, पुलिसकर्मियों के आवास, बीड़ी मजदूरों के लिए आवास बनाए गए हैं।
पाठय पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक ने दतिया के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र के प्रयासों से ही जिले में सरकारी कर्मचारियों के लिए आवास गृह बन रहे हैं। श्री विपिन गोस्वामी ने दतिया में विकास कार्यों का उल्लेख किया। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल ने कहा कि दतिया में भरपूर विकास हो रहा है। कार्यक्रम में अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अशोक मनवानी