top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << गरीब कल्याण एजेण्डा मजबूती से लागू होगा

गरीब कल्याण एजेण्डा मजबूती से लागू होगा


 

मूंडला डेम लोकार्पित, राजगढ़ और खिलचीपुर तहसील के 400 ग्राम में नल से जल पहुँचेगा, मुख्यमंत्री श्री चौहान का राजगढ़ जिले के खामला-खेजला जोड़ पर संबोधन 

प्रदेश में गरीब कल्याण एजेण्डा मजबूती से लागू किया जायेगा। सभी गरीबों को जमीन और रहने के लिये आवास उपलब्ध करवाये जायेंगे। बारहवीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों का आई.आई.टी., आई.आई.एम., राष्ट्रीय विधि कॉलेज और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर इन बच्चों की फीस सरकार जमा करवायेंगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज राजगढ़ के खाजला, सेमला जोड़ पर जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राजगढ़ एवं खिलचीपुर तहसील के 400 ग्राम में घर-घर पेयजल पहुँचाने के उद्देश्य से मोहनपुरा डेम से करीब 343 करोड़ की नल-जल योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि योजना से बेटियों को दूर से पानी लाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि खाद-बीज के लिये एक लाख रुपये का कर्जा लेने पर अब किसान भाइयों को 90 हजार ही चुकाने होंगे। राजगढ़ जिले में निर्मित मोहनपुरा डेम से 2.50 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई और मूंडला डेम से 3430 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने खाजला जोड़ पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख, नगरपालिका परिषद् राजगढ़ के लिये 3 करोड़ और नगर परिषद् खुजनेर को नगर के विकास कार्यों के लिये 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किये। इसके अलावा कृषि उपज मंडी खिलचीपुर और खुजनेर को एक-एक करोड़ रुपये की राशि और 39 करोड़ से ज्यादा की लागत के बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग, करीब 31 करोड़ की लागत के सुन्दरपुरा-लखनवास मार्ग, दो करोड़ से ज्यादा की लागत के ब्यावराकला-खिलचीपुर से छापीहेड़ा मार्ग, 9 करोड़ 30 लाख की लागत से लिम्बोदा-कुण्डालिया मार्ग पर कालीसिंध नदी पर पुलिया निर्माण काजलीखेड़ी पूर्व से पश्चिम मार्ग पर छापी नदी पर 6 करोड़ की लागत से पुल निर्माण तथा रामगढ़-सेमली मार्ग छापी नदी पर पौने चार करोड़ की लागत से पुल निर्माण की घोषणा की।

प्रांरभ में मुख्यमंत्री श्री चौहन ने बाबा रामदेव के मंदिर में पूजा-अर्चना कर यज्ञ में पूर्णाहुति दी। कन्याओं का पाद-पूजन किया। करीब 28 करोड़ की लागत के मूंडला डेम का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मृदा स्वास्थ्य कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा, भवन संन्निर्माण कर्मकार मंडल, कपिलधारा और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये।

कार्यक्रम में सांसद श्री रोडमल नागर, खादी ग्रामोदयोग बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री रघुनन्दन शर्मा, विधायक सर्वश्री श्री अमर सिंह यादव, श्री हजारी लाल दांगी, कुंवर कोठार, श्री कंवर मीणा और विभिन्न नगर निकायों के अध्यक्ष, जन-प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

के.के.जोशी

Leave a reply