top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << स्कूल शिक्षा विभाग की सुपर-100 के 37 छात्र जे.ई.ई. मेन्स में हुए सफल

स्कूल शिक्षा विभाग की सुपर-100 के 37 छात्र जे.ई.ई. मेन्स में हुए सफल


 

 शिक्षा विभाग की सुपर-100 योजना में जे.ई.ई. मेन्स में इस वर्ष 37 छात्र सफल हुए हैं। यह योजना भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर में संचालित हो रही है। इसके अलावा विदिशा उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय से एक छात्र, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बासौदा (विदिशा) से 2 एवं होशंगाबाद जिले से 9 और उत्कृष्ट विद्यालय इंदौर के शासकीय विद्यालय से 3 छात्र जे.ई.ई. मेन्स में चयनित हुए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग की सुपर-100 योजना में शासकीय स्कूलों के प्रत्येक जिले के कक्षा-10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य-सूची में रहने वाले दो छात्र का चयन किया जाता है। चयन गणित, जीव-विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के लिये किया जाता है। इन छात्रों को कक्षा-11वीं में अध्ययन के साथ-साथ देश की ख्याति-प्राप्त व्यावसायिक संस्थाओं आईआईटी, मेडिकल, सीपीटी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये भी कोचिंग दिये जाने की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की जाती है। सुपर-100 योजना भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर और इंदौर के शासकीय मल्हाराश्रम विद्यालय में संचालित है।

सुपर-100 योजना में वर्ष 2015-16 में 13 छात्र सीपीटी (आईसीए कानपुर से संबद्ध), 36 छात्र नीट क्वालीफाइड और 28 छात्र जे.ई.ई. एडवांस परीक्षा में सफल हुए थे।

मुकेश मोदी

Leave a reply